रियान पराग दास का जीवन परिचय | Riyan Parag Das Biography in Hindi

क्रिकेटर रियान पराग की जीवनी, जन्म, परिवार
Riyan Parag Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

रियान पराग एक भारतीय क्रिकेट के प्रथम शैली के खिलाड़ी है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से लेग-ब्रेक गेंद फेकते है और अपनी बल्लेबाजी के लिए लोगों के बीच मशहूर हैं. उनको एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नामित किया गया था. रियन के पिता ने ही रियान को क्रिकेट खेलना सिखाया है. वह अपनी घरेलू टीम असम के लिए खेलते है. आईपीएल 2019 में उनको राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था.

जन्म और परिचय

रियान पराग का जन्म 10 नवंबर 2001 को असम के गुवाहाटी जिले में हुआ था. रियान के माता-पिता की बात करे, तो दोनों ही खिलाड़ी है. उनके पिता पराग दास भी क्रिकेटर है, जो की असम टीम और रेलवे टीम के लिए खेल चुके है. उनके पिता चाहते थे कि रियान उनसे भी बेहतर क्रिकेटर बने और इंडियन टीम के लिए खेले. उनकी माँ मिथु बरुआ दास एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय तैराक है, और एशियाई चैंपियनशिप और एनसीएए खेलों में भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई साउथ पॉइंट स्कूल, गुवाहाटी से की थी.

पूरा नामरियान पराग दास
जन्म10 नवंबर 2001
जन्म स्थानगुवाहाटी, असम, भारत
उम्र(2022में)21 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाहिने हाथ से लेग-ब्रेक
घरेलू टीमअसम टीम
पिता का नाम(कोच)पराग दास
माता का नाममिथु बरुआ दास
स्कूल का नामपॉइंट स्कूल, गुवाहाटी
उंचाई6’ फ़ीट
वजन70 किलो
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगगहरा भूरा

क्रिकेट करियर

रियान ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में 16 मैच खेलकर अपने नाम 21 विकेट करे है, और बल्लेबाजी में 1 शतक, 7 अर्धशतक, 107 चोको और 30 छक्के के साथ 952 रन बनाए थे. उन्होंने अपना सबसे शानदार प्रदर्शन टी-20 मैच में किया था, जिसमे उन्होंने 65 मैच खेलकर 24 विकेट और 9 अर्ध शतक के साथ 1,123 रन बनाए है. लिस्ट-ए में उन्होंने 29 मैचो में 26 विकेट लिए और 756 रन बनाए थे.

आईपीएल करियर

रियान ने आईपीएल की शुरुआत 2019 में राजस्थान रॉयल के साथ की थी. तब राजस्थान रॉयल ने उनको 20 लाख देकर अपनी टीम में खिलाया था. उस साल इन्होने 7 मैच में 17 चोको, 5 छक्के और 1 अर्धशतक के साथ 106 रन बनाए थे, और गेंदबाजी की बात करे तो इन्होने 2 विकेट लिए है. उनको 2020 में राजस्थान रॉयल ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपए देकर खरीदा था. उन्होंने उस साल 12 मैचो में 86 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं लिया.

2021 में रियान को फिर से राजस्थान रॉयल ने 20 लाख रूपए देकर अपनी टीम में खिलाया था और उन्होंने 11 मैचो में 93 रन बनाए. इसके अतिरिक्त गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट भी लिया. 2022 में रियान को खरीदने के लिए कई टीमो ने उन पर बोली लगाई. लेकिन उनको 3.80 करोड़ पर राजस्थान रॉयल ने पुन: उन्हें खरीद लिया.

अगर आपके पास रियान पराग से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment