यश दयाल का जीवन परिचय | Yash Dayal Biography in Hindi

क्रिकेटर यश दयाल की जीवनी, जन्म, परिवार | Yash Dayal Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents In Hindi

यश दयाल एक भारतीय तेज गेंदबाज है, जो लगातार 140 या उससे अधिक की रफ़्तार में गेंदबाज कर सकते है. उन्होंने 21 सितम्बर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी,विजय हजारे ट्रॉफी में 3.77 की इकोनोमी रेट और 17.35 की औसत से 14 विकेट निकाले थे. उन्होंने 1 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था और आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटस टीम से 2022 में शुरुआत की है.

पूरा नामयश चंद्रपाल दयाल
जन्म13 दिसम्बर 1997
जन्म स्थानइलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (भारत)
उम्र (2023 में)26 साल
गेंदबाजी का तरिकाबायां हाथ से माध्यम-तेज
बलेबाज़ी का तरिकाबायां हाथ से
पिता का नामचंद्रपाल दयाल
कोच का नामबी.एन. अगरवाल, कौशिक पाल और अमित पाल
स्कूल का नामकेन्द्रीय विद्यालय, न्यू कैट
महाविद्याला का नामसैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान
कुल मूल, 2022में (Net Worth)1 करोड़
कार कलेक्शनहुंडई क्रेटा
बालो का रंगकाला
आँख का रंगगहरा भूरा
हाईट5′ 10″ फीट
वजन68 किलो
छाती37 इंच
बाइसेप्स11 इंच
पसंदीदा एक्टरअक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री  दीपिका पादुकोण
पसंदीदा क्रिकेटरविराट कहोली
पसंदीदा खानाराजमा चावल

क्रिकेट की शुरुआत

क्रिकेट के शुरुआत यश ने5 साल से ही कर ली थी. उनके पिता भी उनके समय में क्रिकेटर बनाना चाहते थे, लेकिन वह अपना यह सपना पूरा नहीं कर सके. यश ने 15 साल की उम्र में मदन मालवीय क्रिकेट एकेडमी इलाहाबाद से क्रिकेट सिखाने की शुरुआत की थी. हर्षल अंडर-19 में भी एक्स्ट्रा बॉलर के रूप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. यश की कठोर मेहनत से उनको अंडर-23 में खेलने का मौका मिला गया. यश की जिदगी में बदलाव तब आय जब यश ने रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 8 विकेट लिए थे.

आईपीएल करियर

यश ने आईपीएल में करियर बनाने की शुरुआत मुंबई इंडियस के लिए ट्रायल देकर की थी,लेकिन उनको मुंबई इंडियस में चुना नहीं गया. आईपीएल 2022 में यश की बोली 20 लाख से शुरु हुई और 3.20 करोड़ पर गुजरात टाइटस ने साइन किया. यश को 2022 के आईपीएल में पहली बार बतौर गेदबाज़ खेलने का मौका मिला है.

अगर आपके पास यश दयाल से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment