पानी में रहने वाले जलीय जीवों के नाम संस्कृत में | Aquatic (Water) Animals Name in Sanskrit

पानी में रहने वाले जलीय जीवों के नाम संस्कृत में | Aquatic (Water) Animals Name in Sanskrit

जमीन में रहने वाले जीवो की तरह ही कुछ जीव पानी में रहते हैं इन्हें जलीय जीव के नाम से जाना जाता है। इन जलीय जीवो की कई प्रजातियाँ पाई जाती है। इस लेख में हम जल में रहने वाले जीवों के नाम संस्कृत में जानेंगे. जब कभी जलीय जीवो की बात होती है तो हमारे दिमाग में अक्सर मछली का ही नाम आता है चूँकि मछली ऐसी जलीय जीव है जिसे मांसाहारी लोग भोजन की तरह भी ग्रहण करते है. कुछ ऐसे भी जलीय जीव होते हैं जो जल में रहने के साथ-साथ जमीन पर भी रहते हैं इनमें मेंढक, सांप आदि होते है। जलीय जीव अपना भोजन जल में रहने वाले छोटे जीवो को खाकर प्राप्त करते हैं।

क्या आप जानते हैं की जलीय जीव किस तरह से जल में सांस लेते है? आइए हम इस बारे में चर्चा करते हैं कि किस तरह से जलीय जीव जल में रह कर आसानी से ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं।

इसमें सर्वप्रथम मछली का नाम आता है जो सांस लेने के लिए अपने गिल का प्रयोग करती है। गिल मछली के शरीर में बनी एक प्रकार की संरचना होती है जब मछली पानी में सांस लेने के लिए मुंह खोलती है तो ऑक्सीजन के साथ साथ पानी भी मछली के मुंह में प्रवेश कर जाता है। मछली के मुंह में उपस्थित पानी को गिल द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है। जिससे मछली आसानी से पानी से ऑक्सीजन प्राप्त कर लेती है।

इसी तरह से और भी जलीय जीव है जो पानी में रहकर भी आसानी से ऑक्सीजन प्राप्त कर लेते हैं जिनमें घड़ियाल मगरमच्छ, कछुआ, सांप, केकड़ा आदि शामिल है । ये सभी जीव सांस लेने के लिए पानी की ऊपरी सतह पर आ जाते है एवं कुछ देर रुक कर सांस लेते हैं।

आइए अब हम संस्कृत भाषा में कुछ जलीय जीवो के नामों को जानते है | Aquatic (Water) Animals Name in Sanskrit

जलीय जीवो के संस्कृत नामजलीय जीवो के हिंदी नाम
मत्स्य:मछली
अष्टभुज:ऑक्टोपस
नारादग्राह:शार्क
शिशुमारडॉल्फिन
कर्कट:केकड़ा
मरकीमगरमछ
सर्प:सांप
मंडूक:मेंढक
शम्बूक:घोंघा
कच्छपीकछुआ
पँखहीनपेंगुइन
नक्षत्रमीन:नक्षत्र मछली
शुक्ति:शीप
जल व्याघ्र:जल व्याघ्रा
वडवा:दरियाई घोड़ा

आपने हमारे इस लेख में पानी में रहने वाले जीवो के संस्कृत नामो को जाना, इसी तरह हमारी इस वेबसाइट पर आपको और भी जानकारी संस्कृत में उपलब्ध कराई गई है जैसा कि संस्कृत में लड़कियों के 51 चयनित नाम अर्थ सहित, इनके बारे में पढ़के आप संस्कृत भाषा की खूबसूरती से रूबरू होंगे.

आप चाहे तो इन्हें भी पढ़े सकते है

Leave a Comment