गरीबी शायरी | Garibi Shayari In Hindi | Amir Garib Status | Garib Shayari

गरीबी शायरी
Garibi Shayari In Hindi | Amir Garib Status | Garib Shayari
: दोस्तों इन्टरनेट पर अक्सर हम देखते है कि अलग-अलग तरह की शायरी मिलती है जिम शायरी, बर्थडे शायरी और भी अनगिनत शायरी मिलती है, पर जब भी कोई शायरी गरीबी या गरीबो पर लिखी जाती है तो उसे काफी पसन्द किया जाता है. और यही खास कारण आपको और हमे इस लेख को लिखने और पढ़ने के लिए मजबूर करता है, तो चलिए पढ़ते है गरीबी पर शायरी.

मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर लगा देना
हकीम बहुत हैं बाजार में अमीरों के इलाज खातिर

तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है।

ज़मीन तो जल चुकी है, लेकिन आसमान बाकी है मेरे दोस्तों
ओ पानी के सूखे कुएं तुम्हारा इम्तेहान बाकी है,
तू बरस जाना रे मेघा जल्दी,
किसी का घर गिरवी तो किसी का लगान बाकी है.

अपने मेहमान को पलकों पे बिठा लेती है
गरीबी जानती है घर में बिछौने कम हैं

Garibi Status for WhatsApp

जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए,
यकीनन खुशिओं का ताल्लुक दौलत से नहीं होता

गरीबी बन गई तश्हीर का सबब आमिर,
जिसे भी देखो हमारी मिसाल देता है।

जो गरीबी में एक दिया भी न जला सका
एक अमीर का पटाखा उसका घर जला गया

आज तक बस एक ही बात समझ नहीं आती,
जो लोग गरीबों के हक के लिए लड़ते हैं
वो कुछ वक़्त के बाद अमीर कैसे बन जाते हैं

Garib Shayari in Hindi

यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब,
कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए।

शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है
वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है

ये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहब,
वरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं

Garibi Status in Hindi

अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी,
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है

उसने यह सोचकर अलविदा कह दिया
गरीब लोग हैं, मुहब्बत के सिवा क्या देँगे

छीन लेता है हर चीज़ मुझसे ऐ खुदा
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है

Garib Shayari

खिलौना समझ कर खेलते जो रिश्तों से
उनके निजी जज्बात ना पूछो तो अच्छा है
बाढ़ के पानी में बह गए छप्पर जिनके
कैसे गुजारी रात ना पूछो तो अच्छा है

वो जिसकी रोशनी कच्चे घरों तक भी पहुँचती है,
न वो सूरज निकलता है, न अपने दिन बदलते हैं।

Garib Love Shayari in Hindi

वो राम की खिचड़ी भी खाता है,
रहीम की खीर भी खाता है,
वो भूखा है जनाब उसे,
कहाँ मजहब समझ आता है।

जरा सी आहट पर जाग जाता है वो रातो को
ऐ खुदा गरीब को बेटी दे तो दरवाज़ा भी दे

Garib Ka Pyar Shayari in Hindi

दिखाने को दुःख तो सभी जताते हैं मगर कोई भी आँसू क्यों नहीं पोछता, 
अपनी रोटी में से एक किसी और को दे दूं इस बात को कोई क्यों नहीं सोचता,
जिस दिन इस देश के लोगों की सोच बदल जायेगी,
यकीन मानिये हमारे देश में गरीबी और भुखमरी दूर दूर तक नज़र नहीं आयेगी.

हजारों दोस्त बन जाते है, जब पैसा पास होता है,
टूट जाता है गरीबी में, जो रिश्ता ख़ास होता है।

Poor Shayari in Hindi

किसी गरीब को मत सता,
गरीब बेचारा क्या कर सकेगा,
वोह तोह बस रो देगा,
पर उसका रोना सुन लिया ऊपर वाले ने,
तोह तू अपनी हस्ती खो देगा

किस्मत को खराब बोलने वालों
कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है

रुखी रोटी को भी बाँट कर खाते हुये देखा मैंने,
सड़क किनारे वो भिखारी शहंशाह निकला

वो जिनके हाथ में हर वक्त छाले रहते हैं,
आबाद उन्हीं के दम पर महल वाले रहते हैं

Garib Attitude Status in Hindi

Kabhi Kabhi Hum Kisi Ke Liae Utna Jaroori
Nhi Hote Jitna HUm Soch Lete Hai

तुम किसी के बुझते हुए चूल्हे में एक बार हवा लगाकर तो देखो, 
किसी नंगे पांव वाले इन्सान के छालों पर दवा लगाकर तो देखो.
गरीब किसानों की मेहनत पर उंगलिया उठाने वालों
तुम्हें भी समझ आ जाएगा मूल्य फसलों का एक बार खेतो में तो CC TV कैमरे लगाकर देखो.

Garibi Shayari

कमी लिबास की तन पर अजीब लगती है
अमीर बाप की बेटी गरीब लगती है

दो वक़्त की रोटी कभी दो वक़्त के लाले ,
गरीब की तक़दीर में क्या बोसा ए मोहब्बत क्या आरज़ू ए निवाले

Garibo Ki Shayari

दिन ईद के जब क़रीब देखे
मैंने अक्सर उदास ग़रीब देखे

हमने कुछ ऐसे भी गरीब देखे हैं
जिनके पास पैसों के अलावा कुछ भी नहीं

Amir Garib Status

गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है,
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है,

चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे,
ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है।

खिलौना समझ कर खेलते जो रिश्तों से,
उनके निजी जज्बात ना पूछो तो अच्छा है,

बाढ़ के पानी में बह गए छप्पर जिनके,
कैसे गुजारी रात ना पूछो तो अच्छा है.

भूख ने निचोड़ कर रख दिया है जिन्हें,
उनके तो हालात ना पूछो तो अच्छा है,

मज़बूरी में जिनकी लाज लगी दांव पर,
क्या लाई सौगात ना पूछो तो अच्छा है.

गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है,
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है.

Garibi Se Judi Shayari

ऐ सियासत तूने भी इस दौर में कमाल कर दिया,
गरीबों को गरीब अमीरों को माला-माल कर दिया .

बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक,
गरीब बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता.

उन घरों में जहाँ मिटटी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे मगर लोग बड़े रहते हैं

कैसे मोहब्बत करूँ
बहुत गरीब हूँ सहाब,
लोग बिकते हैं
और मैं खरीद नहीं पाता।

Garib Ka Pyar Status

यूँ न झाँका करो किसी गरीब के दिल में,
के वहाँ हसरतें वेलिबास रहा करती हैं।

अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है
उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है

जो गरीबी में एक दिया भी न जला सका
एक अमीर का पटाखा उसका घर जला गया

तो दोस्तों आपको कैसी लगी हमारी ये पोस्ट Garibi Shayari In Hindi हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं, इसी तरह कि शायरी, सन्देश और नई जानकारी पढ़ने के लिए दिल से देशी के साथ ऐसे ही बने रहे.

1 thought on “गरीबी शायरी | Garibi Shayari In Hindi | Amir Garib Status | Garib Shayari”

Leave a Comment