कम खर्च में सस्ता और सुन्दर घर कैसे बनाएँ | Cheapest Way To Build a House in india

सस्ता और सुन्दर घर कैसे बनाएँ | Cheapest Way To Build a House in india

घर मानव की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. आज कल घर बनवाना बहुत महँगा हो गया हैं पर इतना महँगा नहीं कि जितना लोगों ने बना दिया है. अगर योजनाबद्ध तरीके से घर का निर्माण किया जाये तो कम बजट में भी घर का निर्माण किया जा सकता है. ऐसा करने पर लगभग 10 से 15 फीसदी पैसा हम लोग बचा सकते हैं. अक्सर लोग जमीन खरीद कर मकान बनाने का ठेका दे देते हैं. ऐसे में खर्चा ज्यादा आता है और उसकी गुणवत्ता की भी गारंटी नहीं रहती. इसलिए घर निर्माण से पहले योजना बनाना जरूरी है. आईये जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जो कम खर्च में घर बनाने में काम आयंगे –

खर्च को कम कैसे करें | Kam Budget Mein Ghar Kaise Banaye

अगर आपको मकान बनाने के खर्चे को कम करना है तो आप किसी अच्छे सिविल इंजीनियर से सबसे पहले मकान का नक्शा बनवाएं और मकान के खर्चे का ब्योरा लें. इससे आपको पता चल जायेगा कि आपके मकान में कितनी कच्ची सामग्री लगने वाली है. इस स्थिति में आप सारा मैटेरियल एक साथ लेंगे तो डिस्काउंट मिलेगा.

  • आर्किटेक्ट/सिविल इंजिनियर से सलाह लें

जब कभी लोग बिना नक्शा बनवायें व बिना किसी योजना के केवल मिस्त्री के भरोसे पर मकान बनवातें हैं तो कई बार ऐसा निर्माण हो जाता है कि फिर बाद में उसको तोड़ फोड़ कर सही करवाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आपका दुबारा खर्चा हो जाता है. जब आप किसी अच्छे आर्किटेक्ट या सिविल इंजिनियर के द्वारा मकान का नक्शा बनाकर मकान निर्माण करवाते हैं तो आप कल्पना कर सकते हैं कि मकान देखने में कैसा लगेगा और अनावश्यक तोड़ फोड़ का खर्चा भी बच सकता है.

  • निर्माण के बाद न करें बदलाव

हम लोग अपने घर का नक्शा तैयार करवा लेते हैं और उसके दवारा निर्माण कार्य करवाते हैं परंतु मन बदलने पर हम बाथरूम, बैडरूम और किचिन में बदलाव करते हैं जिससे खर्चा और अधिक बड़ जाता है. इससे बचने के लिए हमें घर के नक़्शे का 3 D मॉडल या 3 D नक्शा बनवा लेना चाहिए जिससे हम अपने घर का वास्तविक रूप देख सकते हैं.

  • कम दीवारों का उपयोग करें

घर बनाते समय याद रहे कि जितनी दीवारें कम होंगी उतना अच्छा होगा. इसके साथ ही याद रहे घर की अंदरुनी दीवारों की मोटाई बाहरी दीवारों से कम हो जिससे घर को स्पेसल लुक मिलने के साथ पैसों की भी बचत होगी.

  • वर्गाकार घर का निर्माण करवाएं

यदि आप अपने घर को कम बजट में बनाना चाहते हैं तो घर को वर्गाकार आकार में बनाना चाहिए. घर निर्माण करने वालों के अनुसार वर्गाकार डिजाईन में घर का निर्माण करने में लागत में काफी कमी आती है और हमारे बजट में ही घर निर्माण का कार्य पूरा हो सकता है.

अन्य ध्यान देने योग्य बातें | Low Cost House Construction In India

  • फ्लाई ऐश ईंट का उपयोग करें, इसकी कीमत बाजार में 6-7 रुपये है. इस ईंट का उपयोग करने से इसमें वर्कर की ज्यादा जरुरत नहीं होती है और मोर्टार की भी ज्यादा जरुरत नहीं होती, इस प्रकार पैसा बचता है. इस ईंट के ऊपर प्लास्टर करने की भी आवश्यकता नहीं होती आप डायरेक्ट पी.ओ.पी. लगवा सकते हैं.
  • RCC चौखट का उपयोग कर सकते हैं.
  • मार्बल का उपयोग कम करें.
  • टॉयलेट और बाथरूम साथ में ही बनवाएं.
  • रेडीमेड RCC सेप्टिक टैंक का उपयोग करें. इससे लेबर कॉस्ट बचेगा.
  • इलेक्ट्रिक पॉइंट कम बनवाएं.
  • अगर बालकनी की जरुरत न हो तो मत बनवाइये.

आपको हमारा ये लेख Cheapest Way To Build a House in india कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े :

2 thoughts on “कम खर्च में सस्ता और सुन्दर घर कैसे बनाएँ | Cheapest Way To Build a House in india”

  1. हिमाचल प्रदेश में चार कमरों का घर साइज (12×10) बनाने में कुल कितना खर्च आयेगा, पीलर पर बनाना है स्लैब डाल कर, जबकी बाहर की दीवारें पत्थर तथा गारे (मिट्टी) से बनवानी है, पर हर कमरे में टॉयलट होगा, रसोईघर अलग,स्लैब पर टीन की छत होगी ।

Leave a Comment