प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी | Pradhanmantri Jan Aarogya Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आवश्यकता, पात्रता, चेक कैसे करे की जानकारी | Pradhanmantri Jan Aarogya Yojana, Necessary, Eligibility Check in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को झारखंड से लॉन्च किया. इसे दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ प्रोग्राम भी कहा जा रहा है. यह योजना प्रभावी तौर पर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूरी तरह लागू की गई.

योजना के पात्र व्यक्ति (Jan Arogya Yojana Eligible Man)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को शामिल किया गया है जिनका सालाना 5 लाख रुपयों तक का अस्पताल का खर्च प्रति परिवार सरकार उठाएगी. इस योजना के अंतर्गत किन परिवारों को शामिल किया गया है-

  1. जिनके पास घर नहीं है.
  2. एक कमरे का या उससे भी छोटा घर जिसकी छत व दीवारे कच्ची हो.
  3. जो केवल मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालते हो.
  4. 18 से 59 साल तक जिनके यहाँ कोई कमाने वाला पुरुष न हो.
  5. जहाँ विकलांग व्यक्ति हो.
  6. ST/SC
  7. जहाँ 25 साल की उम्र से बड़ा कोई शिक्षित व्यक्ति न हो.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य की आवश्यकता (Jan Arogya Yojana Necessary)

71st NSSO Round में ये पता लगा 86% गाँव के परिवार 82% शहरी परिवार अभी तक Health insurance तक पहुँच नहीं पाए हैं. 24% गाँवों के परिवार और 18% शहरी परिवार सिर्फ बीमारियों के इलाज़ के लिए ही कर्जा लेते है.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड (Pradhanmantri Jan Arogya Yojana Card)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड को बनवाने के पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यदि आपने पंजीकृत कर लिया है तो आपका नाम इस योजना की लाभार्थी सूचि में जोड़ दिया जायेगा. देश भर में यह कार्ड 2 जगह बनाये जाते है-

  • अस्पतालों में
  • सीएसएसी (कॉमन सर्विस सेंटर )
  • तथा सरकारी अस्पतालों में यह कार्ड Free में बनाये जा रहे है.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पात्रता की जाँच (Jan Arogya Yojana Eligibility Check)

कैसे चेक करे की आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शामिल किये गये है या नहीं?

  1. Website- https://mera.pmjay.gov.in के माध्यम से आप पता कर सकते है.
  2. Toll Free Helpline Number- 14555.
  3. आयुष्मान मित्र Help Desk द्वारा जितने भी निजी और सरकारी अस्पताल है वहाँ पर ये Help Desk दिये जायेंगे जिससे भी आप यह पता लगा पायेंगे कि आप इस योजना के अंतर्गत शामिल किये गये है या नहीं.

इसे भी पढ़े :

मित्रों योजना से जुडी कोई जानकारी व प्रश्न पूछना चाहते है तो हमें कमेंट करें.

Leave a Comment