अंबटि रायुडु की जीवनी परिचय | Ambati Rayudu Biography in Hindi

अंबटि रायुडु की जीवनी, क्रिकेटिंग करियर और उपलब्धियां | Ambati Rayudu Biography(Age, Wife, caste), Achivements and Cricketing Career (IPL) in Hindi

अंबटि रायुडु एक भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाज हैं वह भारतीय क्रिकेट टीम में एक दाये हाथ बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते है. इसके अलावा अंबटि रायुडु ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ भी है. अंबटि रायुडु का जन्म 23 दिसम्बर 1985 को गुंटूर, आँध्रप्रदेश में हुआ था. इनके पिता का नाम सम्बसिवा रायुडु है जो अभिलेखागार विभाग में कार्यरत थे. अंबटि को क्रिकेट की प्रेरणा अपने पिताजी से ही मिली थी. साल 1992 में जब अंबटि रायुडु तीसरी कक्षा में थे तब उनके पिताजी उन्हें हैदराबाद में विजय पॉल क्रिकेट अकादमी लेकर गए थे. अंबटि रायुडु ने 14 फरवरी 2009 में विद्या से शादी की, चेनुपल्ली विद्या इनके कॉलेज के समय की दोस्त है.

बिंदु(Points)जानकारी (Information)
पूरा नाम (Full Name)अंबटि तिरुपथी रायुडु
जन्म (Birth)23 दिसम्बर 1985
पिता का नाम (Father Name)सम्बसिवा रायुडु
माता (Mother Name)विजयलक्ष्मी
पत्नी (Wife Name)चेंनुपल्ली विद्या
जन्म स्थान (Birth Place)गुंटूर, आँध्रप्रदेश
शिक्षा (Education)हाईस्कूल
स्कूल(School)भवन श्री रामकृष्ण विद्यालय
उम्र(2018 तक)34 साल
जाति (Caste)कम्मा जाति

अम्बाती रायुडु का क्रिकेट करियर (Ambati Rayudu cricketing Career)

अंबटि रायुडु बचपन से बहुत समझदार और काफी होशियार थे. अगर हम बात करे उनके क्रिकेटिंग करियर की तो अंबटि रायुडु के करियर की शुरुवात कुछ बड़े विवादों के कारण ठीक नहीं रही. यदि हम बात करे उनकी पढ़ाई की तो, उन्होंने भवन के रामकृष्ण विद्यालय से अपनी पढाई पूरी की है.

अंबटि रायुडु ने अंडर 19 मैच से पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 177 रन बनाकर एक ख़िताब अपने नाम कर लिया था. उस मैच के समय अंबटि रायुडु सिर्फ 16 साल के थे. तभी से लोगो इन्हें दूसरा सचिन भी कहने लगे थे. इसी मैच की वजह से अंबटि रायुडु का हेदराबाद की घरेलु टीम में चयन किया गया. जब रायुडु मात्र 17 साल की उम्र में थे तब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और इन्होने उन मैचो में 1 दोहरा शतक और एक 1 शतक लगाया.

उन्होंने 21 साल की उम्र में ही रेबेल इंडियन क्रिकेट लीग में हिस्सा ले लिया था. जिससे वो बीसीसीआई की नजर में आ गए थे. उसके बाद 2009 में इस लीग के समापन के बाद बीसीसीआई ने इन्हें एमनेस्टी ऑफर भेजा जो अंबटि रायुडु ने स्वीकार कर लिया. इसी के साथ ipl के तीसरे संस्करण में इनका नाम मुंबई इंडियन टीम के साथ जुड़ गया. अंबटि रायुडु ने इस मौके को भुनाते हुए ipl में खूब रन बनाये, उसके बाद हरभजन सिंह ने ये तक कह दिया की ये लड़का जल्द ही भारतीय टीम में नजर आएगा.

अंबटि रायुडु को 2007 में BCCI ने इंडियन टीम से प्रतिबंधित कर दिया था पर वो प्रतिबन्ध 2009 में अंबटि रायुडु के माफीनामे के बाद हटा दिया था. ये प्रतिबन्ध आईसीएल यानि इंडियन क्रिकेट लीग के साथ हस्ताक्षर करने के लिए लगाया था.

बिंदु(Points)जानकारी (Information)
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)अभी तक नहीं
वनडे डेब्यू (ODI Debut)24 जुलाई 2013 (जिम्बाब्वे के खिलाफ)
टी-20 डेब्यू (T-20I Debut)7 सितम्बर 2014 (इंग्लैंड के खिलाफ)
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut)13 मार्च 2010 (मुंबई इंडियन के लिए राजस्थान रॉयल के खिलाफ)
स्टेट टीम (State Team)हैदराबाद
बेस्ट स्कोर (Best Score)वनडे : 124 रन
T20I : 20 रन
IPL : 100 रन

अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत (International Career of Ambati Rayudu)

अंबटि रायुडु की ipl में प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन इंडियन टीम में हुआ और उन्हें 2013 में ज़िम्बाम्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने एक मैच में 63 रन की नाबाद पारी खेली. जब 2015 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई तब एक नाम अंबटि रायुडु भी था लेकिन उन्हें उस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आपको बता दे 2004 अंडर 19 विश्वकप में जो भारतीय टीम बनी थी उसमे अंबटि रायुडु कप्तान थे, और उसी टीम में सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान, आर पी सिंह, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment