नेहा महाजन का जीवन परिचय | Neha Mahajan Biography In Hindi

नेहा महाजन का जीवन परिचय | Neha Mahajan, Wiki, Age, Biodata, Family, Net Worth, Films, Career Biography In Hindi

आज हम बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा महाजन का जीवन परिचय जानने वाले है. नेहा महाजन एक खूबसूरत भारतीय फिल्म अभिनेत्री, थिएटर अभिनेत्री, संगीतकार (सितार वादक) और मॉडल हैं. नेहा महाजन मराठी, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी फिल्मों तथा टीवी श्रंखलाओं के लिए जानी जाती है. ऐसा अंदाजा लगाया जाता है, की 2020 के अनुसार नेहा महाजन की नेट वर्थ 02 – 05 मिलियन है. उनके काम की वजह से उन्होंने काफी लोकप्रियता पायी है. तो आइये अभिनेत्री नेहा महाजन का जीवन परिचय विस्तार से जानते है.

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)नेहा महाजन
जन्म (Date of Birth)18/08/1990
आयु 33 वर्ष (2023 तक)
जन्म स्थान (Birth Place)दाभाड़े, पुणे, महाराष्ट्र
पिता का नाम (Father Name)विदुर महाजन
माता का नाम (Mother Name)अपर्णा महाजन
पत्नी का नाम (Wife Name)अद्विक महाजन
पेशा (Occupation )अभिनेत्री
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं
भाई-बहन (Siblings)एक भाई
अवार्ड (Award)ज्ञात नहीं

प्रारम्भिक जीवन

अभिनेत्री नेहा महाजन का जन्म 18 अगस्त 1990 को तलेगांव दाभाड़े, पुणे, महाराष्ट्र में हुआ. उनके पिताजी का नाम विदुर महाजन है, जो एक प्रसिद्ध सितार कलाकार है. उनकी माताजी का नाम अपर्णा महाजन है. नेहा महाजन ने टेक्सास के ट्रिम्बल टेक हाई स्कूल में पढ़ाई की, और बाद में पुणे विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में परास्नातक किया.

उनके पिताजी सितार वादक होने के कारण वह संगीतमय माहौल में बड़ी-पली है. पिताजी से शिक्षा लेकर वह भी सितार बजने में माहिर है. किसी कार्यक्रम में एकल प्रदर्शन करते हुए वह सितार प्रदर्शन में पिताजी का हमेशा साथ देती है.

निजी जीवन में वह शादी शुदा है. उनके पति का नाम अद्विक महाजन है.

करियर

शिक्षा लेने के बाद वह थिएटर ग्रुप के साथ काम करने लगी थी. 2012 में महान फिल्म निर्माता दीपा मेहता ने इन्हे देखा, जिसके बाद उन्होंने नेहा को अपनी फिल्म मिडनाइट्स चिल्ड्रन में शामिल किया. उन्हें वर्ष 2014 में मराठी फिल्म अजोबा में देखा गया था. उसी वर्ष उन्होंने फेस्ट ऑफ वाराणसी नामक फिल्म के माध्यम से अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत की. उन्होंने 2015 में एक मलयालम फिल्म द पेंटेड हाउस भी की थी, जो पूर्ण ललाट नग्नता के कारण भारत में प्रतिबंधित कर दी गई थी. उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मे दी. उन्होंने मराठी में कॉफी एनी बाराच कही, और वन वे टिकट जैसी मराठी फिल्मों में देखा गया. वह गाँव और सिम्बा जैसी हिंदी फिल्मों में भी देखी गई थी. वर्ष 2019 में उन्होंने लीला नामक नेरफ्लिक्स श्रृंखला में भी काम किया है.

फिल्मे | Neha Mahajan Films

  • मिडनाइट्स चिल्ड्रन (2012)
  • आजोबा (2014)
  • फीस्ट ऑफ़ वाराणसी (2014)
  • कॉफ़ी अणि बरच काही (2015)
  • नीलकंठ मास्टर (2015)
  • द पेंटेड हाउस (2015)
  • आई तुझा आशीर्वाद (2016)
  • फ्रेंड्स (2016)
  • युथ (2016)
  • वन वे टिकट (2016)
  • तुझा तू माझा मी (2017)
  • गांव (2018)
  • सिम्बा (2018)
  • लैला (2019)
  • एक्सट्रैक्शन (2020)

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment