सोफी चौधरी का जीवन परिचय | Sophie Choudry Biography in Hindi

सोफी चौधरी का जीवन परिचय| Sophie Choudry Biography, Wiki, Age, Family, Net worth, Boyfriend, Singing, Awards & Affair In Hindi

सोफी चौधरी एक बिर्टनी-भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री और गायिका हैं. वह प्राथमिक रूप से भारतीय फ़िल्मों में और पूर्व एमटीवी इण्डिया वीजे और सामयिक मॉडल और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता हैं. आइये इस लेख में सोफी चौधरी का जीवन परिचय विस्तार से जानते है.

प्रारम्भिक जीवन | Sophie Choudry Early Life

सोफी चौधरी का जन्म 8 फरवरी 1982 को मैनचेस्टर, इंग्लैण्ड, यूनाइटेड किंगडम में हुआ. उसके बाद उनका पालन-पोषण भी वही हुआ. उसके पिता उसके बहुत बड़े प्रशंसक थे सोफिया लोरेन और इसलिए उसका जन्म नाम “सोफिया” है, हालांकि अब वह “सोफी” नाम से जाती है.

सोफी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में स्नातक किया. वह बचपन से ही संगीत, कला क्षेत्र में निपुण थी. उन्होंने लंदन संगीत और नाटकीय कला अकादमी से प्रशिक्षण लिया है, जहां वे स्वर्ण पदक विजेता भी रही है. इसके अलावा उन्होंने दो वर्षों तक “विज्ञान पो” पेरिस, फ्रांस से अध्ययन किया. उन्होंने लंदन में चार साल तक पंडित अश्करन शर्मा से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखा. इसके अलावा उन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी नृत्य सालसा और भारतीय नृत्यप्रकार भरतनाट्यम में भी प्रशिक्षण लिया.

करियर | Sophie Choudry Career

सोफी स्कूली दिनों से ही संगीत में रूचि रखती थी. उन्होंने महज 12 साल की उम्र से ही संगीत में करियर की शुरुआत की थी. संगीत क्षेत्र में आगे बढ़ने में बिद्दू ने उनकी काफ़ी सहायता की है. उसके बाद साल 2000 में सोफी ने अपने करियर की शुरुआत पॉप सिंगर के रूप में की. उन्होंने एक बैंड की भी स्थापना की, और ‘ये दिल सुन रहा है’ यह गाना गाया. यह गाना खुद सोफी ने लिखा था. इसके बाद फिर वह एकल गायन करने लगी थी.

2002 में वह मुंबई शिफ्ट हो गयी और यहां आने के बाद उन्होंने एमटीवी होस्ट बन कर अपने करियर की शुरूआत की. उसके बाद उन्होंने अपना वीडियो एल्बम ‘सोफी एंड डॉ.लव’ लांच किया. उनका यह वीडियो एल्बम काफ़ी सफल साबित हुआ. उसके बाद उन्होंने दूसरा वीडियो एल्बम लांच किया जो ‘बेबी लव’ के नाम से था, जिसमें घर आया मेरा परदेसी, एक परदेसी मेरा दिल गया जैसे गाने शामिल थे.

उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग में भी अच्छा करियर बनाया. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू शादी नम्बर1 थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की है जो बॉलीवुड में काफ़ी हिट रही. वह रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 7 में बतौर प्रतिभागी नज़र आई थीं, इसके अलावा वह रियलिटी शो बिगबॉस सीजन आठ का भी हिस्सा रह चुकीं हैं.

फ़िल्म | Sophie Choudry Films

फ़िल्मभाषासाल
शदी नंबर 1हिन्दी2005
प्यार के साइड इफेक्ट्सहिन्दी2005
मिलते हैंहिन्दी2005
हे बेबीहिन्दी2007
आगरहिन्दी2007
मनी है तो हनी हैहिन्दी2008
अपहरण करनाहिन्दी2oo8
आ देखें जराहिन्दी2009
पिताजी शांतहिन्दी2009
चिंटूजीहिन्दी2009
अलीबागहिन्दी2009
वेदीतामिल2011
शूटआउट एट वडालाहिन्दी2013
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई डोबारा!हिन्दी2013
1: नेनोक्कादीनतेलुगू2014
Sophie Choudry Films

डिस्कोग्राफी | Sophie Choudry Discography

  • “ये दिल सुन रहा है” (2000)
  • ले ले मेरा दिल (2001)
  • सोफी और डॉ। लव (2003)
  • बेबी लव – सोफी (2004)
  • “आप जैस कोई“में स्वीट हनी मिक्स (2004)
  • सोफी की आवाज (2009)
  • “हंगामा हो गया” (2012) डिजिटल सिंगल
  • “हंगामा हो गया” (2013) संकलन एल्बम
  • “डू यू नो बेबी” (2015)
  • आज न्यो सौना (2019) के साथ मंज मुसिक

पुरस्कार | Sophie Choudry Awards

  • 2001 में सर्वश्रेष्ठ महिला नवागंतुक के लिए यूके एशियन पॉप अवार्ड प्राप्त.
  • 2004 में लाइक्रा एमटीवी स्टाइल इन म्यूजिक के लिए सबसे स्टाइलिश महिला का पुरस्कार प्राप्त.
  • 2005 में सर्वश्रेष्ठ महिला पॉप कलाकार के लिए बॉलीवुड म्यूजिक अवार्ड प्राप्त.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment