प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, कैसे मिलेगा लाभ | Prime Minister Ujjwala Yojana In Hindi

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना क्या है और किस तरह इसका लाभ लें
Prime Minister Ujjwala Yojana 2.o, Registration, Free Gas Cylender, Form, Documents, Whole Information In Hindi

भारत अब समृद्ध देशो में शामिल होने लगा है, पर आज भी भारत में कई ऐसे परिवार है जिनके घर में रसोई गैस जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसका मतलब ये नही की भारत में LPG या रसोई गैस आसानी से उपलब्ध नहीं बल्कि असल में लोग अब भी इतने गरीब है कि वे अपने लिए रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत अदा नहीं कर सकते. इसीलिए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे लोग जो, अपने लिए रसोई गैस नहीं खरीद सकते उनके लिए 1 मई 2016 को एक योजना की शुरुआत की जिसे प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना नाम दिया गया.जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को 50 मिलियन एलपीजी कनेक्शन वितरित किये गए.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त 2021 को उज्ज्वला योजना दूसरा फेस शुरू कर दिया है. जैसा की आप जानते है, उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत गरीबी रेखा से नीचे संबंध रखने वाले परिवारों की महिला को फ्री गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) दिया जाता है. यदि आप भी फ्री गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) इस सुविधा के माध्यम से लेना चाहते है तो अब आप अपने घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उज्ज्वला योजना की डिटेल्स.

रसोई गैस कितनी जरुरी है

चुकी गरीबों की रसोई गैस (एलपीजी) तक सीमित पहुंच है. एलपीजी सिलेंडरों का प्रसार मुख्य रूप से शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हुआ है, जिसमें ज्यादातर मध्यम वर्ग और संपन्न परिवार शामिल है. आज भी कई परिवार अपना खाना जीवाश्म ईंधन की मदद से पकाते है लेकिन जीवाश्म ईंधन से आधारित खाना पकाने से कई गंभीर स्वास्थ्य खतरे भी उत्पन्न होते है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुमानों के मुताबिक, अकेले भारत में अशुद्ध ईंधन से खाना पकाने के कारण लगभग 5 लाख मौतें होती हैं. इनमें से अधिकांश अकाल मृत्यु गैर-संचारी रोगों जैसे हृदय रोग, स्ट्रोक, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और फेफड़ों के कैंसर के कारण हुईं. छोटे बच्चों में तीव्र श्वसन संबंधी बीमारियों होने का जिम्मेदार इनडोर वायु प्रदूषण भी है. जानकारों के अनुसार किचन में खुली आग लगना एक घंटे में 400 सिगरेट जलाने के समान है.

इसलिए भारत में इस उज्ज्वला योजना की सख्त आवश्यकता थी, चलिए अब जानते है कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकते है, और क्या जरुरी दस्तावेज आपको चाहिए होंगे.

इस योजना के तहत, एक गरीब परिवार से संबंधित एक वयस्क महिला जिसके घर में एलपीजी कनेक्शन नहीं है, वह महिला इस योजना के लिए पात्र होती है, यानि किसी गरीब परिवार की वयस्क महिला ही इस योजना का लाभ उठा सकती है.

इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन बीपीएल परिवार की महिलाओं के नाम पर ही जारी होगा.

शुरुआत में, सरकार ने योजना के तहत निम्नलिखित श्रेणियों को कवर किया है :-

  • SECC 2011 सूची में शामिल सभी लाभार्थी.
  • प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) (ग्रामीण) के सभी एससी / एसटी परिवारों के लाभार्थी.
  • अंत्योदय अन्न योजना के सभी लाभार्थी.
  • वनवासी.
  • सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग.
  • चाय और एक्स-चाय बागान वाली जनजातियाँ.
  • द्वीप समूह में रहने वाले लोग
  • नदी द्वीपों में रहने वाले लोग.

कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है (Who can apply for Prime Minister Ujjwala Yojana 2.0)

इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को पांच करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए जाने हैं. यह योजना बीपीएल परिवारों को प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपये तक की वित्तीय सहायता, ऑइल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा स्टोव और रिफिल खरीदने के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी. प्रशासनिक लागत 1600 रुपये की प्रति कनेक्शन, जिसमें एक सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी होज़ आदि शामिल हैं, ये सभी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

  • बीपीएल परिवार की एक वयस्क महिला, जिसके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, एलपीजी वितरक को नए एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकती है.
  • महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है.
  • इस योजना के तहत घर में अन्य कोई LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

उज्ज्वला योजना में जरुरी दस्तावेज (Important Document For Prime Minister Ujjwala Yojana )

  1. आवेदन करने वाली महिला की eKYC होना बहुत जरुरी है.
  2. आवेदन कर्ता की पहचान के रूप में आधार कार्ड(UIDA Card) मान्य होगा.
  3. राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया BPL कार्ड या राशन कार्ड .
  4. राशन कार्ड में दर्ज सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड.
  5. किसी भी सरकारी या निजी बैंक में खाता (खाता नंबर) और IFSC कोड.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply For Prime Minister Ujjwala Yojana)

आप दो तरह से Free LPG Gas Connection यानि उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते है. एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन.

ऑफलाइन यानि, आप अपने नजदीकी गैस वितरण कंपनी से जाकर फॉर्म ले सकते है और उसमें सभी जरुरी जानकारी भरकर ऊपर बताएं गये दस्तावेजो की प्रति के साथ जमा कर सकते है.

दूसरा तरीका है ऑनलाइन चलिए जानते है घर बैठे इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  1. उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाना होगा.
  2. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुचेंगे, आपको उपर Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करना होगा.
  3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, आपको उस पेज पर 3 बिंदु मिलेंगे, भारत पेट्रोलियम, एचपी(HP) और इंडेन (Indane).
  4. यहाँ अपनी सुविधा अनुसार कंपनी चुनने के बाद जरुरी जानकारी फॉर्म में भरकर सबमिट करें.
  5. आप यहाँ फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते है और उसे भरकर नजदीकी गैस कंपनी में जमा कर सकते है.
  6. आपके दस्तावेज को पूरी तरह जाँचने के बाद आपको एक नया LPG कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा.

क्या होगी इसकी प्रक्रिया (Prime Minister Ujjwala Yojana Whole Process)

  • आवेदन पत्र जमा करते समय, महिला पता, जनधन / बैंक खाता और आधार संख्या जैसे दस्प्रतावेज प्रस्तुत करेगी.
  • एलपीजी फील्ड अधिकारी, SECC – 2011 डेटाबेस के आधार पर आवेदन का मिलान करेंगे और आपके बीपीएल कार्ड की स्थिति का पता लगाने के बाद, ओएमसी द्वारा दिए गए लॉगिन / पासवर्ड के माध्यम से एक समर्पित ओएमसी वेब पोर्टल में विवरण जैसे (नाम, पता आदि) दर्ज करेंगे.
  • ओएमसी बाकि जरुरी चीजो को जाँचने और पूरी तरह सुनिश्चित करने के बाद, आवेदक के नाम एक नया LPG कनेक्शन जारी करेगा.
  • कनेक्शन शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
  • ओएमसी बीपीएल परिवारों को कनेक्शन जारी करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप का आयोजन करती है. यह क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा.
  • यह योजना बीपीएल परिवारों को सभी प्रकार की डिस्ट्रीब्यूटरशिप तहत क्षेत्र की स्थिति के आधार पर विभिन्न भार वाले सिलेंडर (जैसे 14.2 किग्रा, 5 किग्रा, आदि) कवर करेगी.
  • आप अधिक जानकारी के लिए Ujjwala Yojana Toll free नंबर 18002333555 या 1906 (एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए 24 x 7 हेल्पलाइन) पर संपर्क भी कर सकते है.

यदि अब अब भी कोई सवाल हो, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर अपने सवाल पूछ सकते है, हम आपका जवाब जरुर देंगे.

इसे भी पढ़े :

कर्ज माफ़ी योजना (मध्यप्रदेश) की आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी

Leave a Comment