मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय | Maithili Thakur Biography in Hindi

मैथिली ठाकुर की जीवनी, परिवार, जन्म, जाति और करियर | Maithili Thakur Biography [Birth, Family, Caste] and Career History in Hindi

शास्त्रीय संगीत, मिथिला और अन्य लोकभाषाओं की जानी-मानी गायिका मैथिली ठाकुर देश की पहली पंक्ति के शास्त्रीय गायक की टोली में शामिल हो गयी है. आकाशवाणी ने मैथिली ठाकुर के साथ ऐसा अनुबंध किया हैं जिसके तहत मैथिली के द्वारा गाये हुए शास्त्रीय संगीत को 99 साल तक प्रसारित किया जायेगा. यह एक कीर्तिमान है कि इतनी कम उम्र की किसी भी गयिका से आकाशवाणी की ओर से आजतक ऐसा कोई अनुबंध नहीं हुआ था.

बिंदु(Points) जानकारी (Information)
नाम (Name) मैथिली ठाकुर
जन्म (Date of Birth) 25 जुलाई 2000
पिता का नाम (Father Name) रमेश ठाकुर
जन्म स्थान (Birth Place) बेनीपट्टी, मधुबनी
उम्र (Age) 18 वर्ष (2018 तक)
पेशा (Profession) सिंगर
जाति (Caste) ब्राह्मण

मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय (Maithili Thakur Biography)

अपनी गायकी के लिए मशहूर मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी में हुआ. मैथिली बचपन से ही संगीत के वातावरण में पली बड़ी हैं. इनके पिता का नाम रमेश ठाकुर है. जो संगीत के टीचर हैं और इनकी माता का नाम पूजा ठाकुर हैं. इनके परिवार में मैथिली के अलावा एक बड़ा भाई रिषभ ठाकुर व छोटा भाई अयाची ठाकुर हैं. मैथिली की प्रारंभिक शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई. अभी मैथिली 18 साल की हैं और दिल्ली के कॉलेज आत्माराम सनातन धर्मं कॉलेज से अपनी पढाई पूरी कर रही हैं.

संगीत इन्हें अपने परिवार की ओर से विरासत में मिला हैं. मैथिली को बचपन से ही संगीत का शौक था और उन्होंने गायन शुरू कर दिया था. जब मैथिली 4 वर्ष की थी तभी इनके दादाजी ने इन्हें संगीत सिखाना शुरू कर दिया था. इनके छोटे भाई अयाची भी साथ में संगीत सीख रहे हैं. परिवार में मैथिली को प्यार से सब तन्नु, आयाची को हब्बू और सबसे बड़े भाई रिषभ को सन्नी बुलाते हैं. मैथिली को संगीत में पुर्या धनाश्री राग सबसे ज्यादा प्रिय हैं.

मैथिली ठाकुर करियर, अवार्ड्स और रियलिटी शो (Maithili Thakur Career, Awards & Reality Shows)

मैथिली ने पहली बार वर्ष 2011 में लिटिल चैंप्स का ऑडिशन दिया था परन्तु वह रिजेक्ट हो गई थी. जिसके बाद कई शोज के लिए ऑडिशन दिए, पर टॉप 20 तक आकर रिजेक्ट हो जाती थी. इन्होने 6 बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा पर हार नहीं मानी. इन्होने वर्ष 2015 आई जीनियस यंग सिंगिंग स्टार सीजन 2 का खिताब जीता था. जिसके बाद इन्होने इंडियन आइडल जूनियर 2 में भी टॉप 20 में जगह बनाई थी. वर्ष 2017 में मैथिली ने राइजिंग स्टार नामक सिंगिंग रियलिटी शो में चयन हुआ था. उस शो में अपने अच्छे प्रस्तुति के लिए इन्हें 94 प्रतिशत स्कोर प्राप्त हुए थे. इन्होने अपनी प्रस्तुति के दौरान भोर भये गाने का गायन किया था. इसके साथ ही मैथिली 5 बार की दिल्ली राज्य की शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं. मैथिली ठाकुर ने 2016 में 11वीं की पढ़ाई के साथ थारपा नामक एलबम से अपने संगीत करियर की शुरुआत की हैं. मैथिली बॉलीवुड में सफल प्लेबैक सिंगर बनाना चाहती हैं.

मैथिली ठाकुर से जुड़े विवाद (Maithili Thakur Controversies)

टेलीविज़न पर आने वाले शो “राइजिंग स्टार” में मैथिली ठाकुर ने हिस्सा लिया था. इस शो में मैथिली दुसरे स्थान पर रही वह इस ख़िताब से मात्र दो वोट पीछे रह गयी थी. इस शो के रिजल्ट आने के बात कुछ लोगों ने इसमें धोखाधडी का आरोप लगाते हुए मैथिली का समर्थन किया. फिल्मकार शुजित सरकार ने इस रिजल्ट के बाद बच्चो के रियलिटी शो बंद करने की मांग की थी.

मैथिली ठाकुर का विडियो

इसे भी पढ़े :

18 thoughts on “मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय | Maithili Thakur Biography in Hindi”

  1. bhut accha gaate hai aap maithili jii,, brahman kul ka yesh aapke parthibha se bddhata hai ,,bhut hi aacha lagta hai jab brhmrishi smaj ki beti matti se judkar maati ki gungan krtii hai ,,bhagwn parshuram ar maiya sarswati se yehi vinti hai ki aappko swar ki kokila bnna de ,,,jay brahman ,,jayparshuram ,, jay bhumihar ,,

    Reply
  2. Khub badhiya maithili .ap mithila ki adbhut shaan ho apko trasne m apke mata pita ka aham yogdan rha.islye mai unhe v pranam krta hu.
    Jai mithila . Jai maithili

    Reply
  3. आई ऑहाक प्रोग्राम देवघर मे देखलहु। बच्चा छी तै ई सलाह।

    ई विद्यापति गीत अछि जकरा संग अहा वा अन्य किओ छेरखानी क लैत अछि। यदि रविन्द्र संगीत सं कि ओ आना करत त स्टेजहि पर हंगामा भ जायत

    Reply
  4. धन्य हैं वो माँ जिनकी कोख से मैथिली ठाकुर, रिषभ एवं अयाची ठाकुर जैसे पुत्र-पुत्रियों को जन्म दिया है, उस माँ को मेरा शत शत नमन। प्रतिभा किसी का मुहताज नही होती।

    Reply
  5. Maithili aap Delhi se bhihar kab jawogi Sara bhihar aap ke gane sunane ke liye
    Baichai hai aap jaldi Delhi se bhihar AA jawo

    Reply
  6. Bihar ke naam ke saath aap pure hindustan ke naam rosan kr rhi hai..aap classical music bhot achha gaati ho.. Sarswati Maa Ki Kripa Hmesa aap par bani rhe..Jise aap bhot aahe badh sake….

    Reply

Leave a Comment